Breaking News
Kashi Ki Aawaz | राष्ट्रीय मतदाता दिवस  2026  "माई इंडिया माई वोट इंडियन सिटीजन एट द हार्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी" थीम पर आधारित
वाराणसी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 "माई इंडिया माई वोट इंडियन सिटीजन एट द हार्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी" थीम पर आधारित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस  2026

"माई इंडिया माई वोट इंडियन सिटीजन एट द हार्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी" थीम पर आधारित

हम सबका सौभाग्य है कि हमें मतदान से शासक चुनने का मौका मिला है: जिलाधिकारी

चुनाव ऐसे नहीं हो पाते उसके लिए मजबूत इंस्टीट्यूशन तथा जन भागीदारी की जरूरत पड़ती है: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार

जिलाधिकारी द्वारा मतदान हेतु हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी

वाराणसी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय वाराणसी के तत्वाधान में नमो घाट पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। "माई इंडिया, माई वोट, इंडियन सिटीजन एट द हार्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी" थीम पर आधारित कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सभी को मतदान के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बोधन के दौरान सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाया गया तथा सभी को मतदाता दिवस की बधाईयां दीं। उन्होंने मतदाता दिवस से संबंधित विविध प्रश्नों को पूछकर उसका जवाब भी लिया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी 1947 के समय भारतीय महाद्वीप के लगभग सभी देश आजाद हुए लेकिन लोकतांत्रिक चुनाव सभी जगह नहीं लागू हो पाया, कई जगह मार्शल ला लागू हुआ जो अभी तक चल रहे। चुनाव ऐसे नहीं हो पाते उसके लिए मजबूत इंस्टीट्यूशन तथा जन भागीदारी की जरूरत पड़ती है। यह हम लोग की जिम्मेदारी है की इस मतदान पर्व में हम बढ़-चढकर हिस्सा लें तथा मतदान प्रतिशत को बढ़ाएं। युवा साथी 18 वर्ष पूरे होने पर अपना नाम मतदान लिस्ट में जुड़वाएं तथा मतदान में अपनी मजबूत हिस्सेदारी भी निभाएं। उन्होंने कहा कि पिछले 2500 सालों में लगभग 2300 साल तक राजतंत्रात्मक व्यवस्था रही,लेकिन संविधान बनने के बाद हमें लोकतान्त्रिक व्यवस्था के माध्यम से वोट देने का अधिकार मिला,जिससे कि हमारा शासक कौन हो,उसे हम अपने मत से चुन पाते हैं। अंत में उन्होंने मतदाता भाग्य विधाता कहकर सभी को पुनः मतदाता दिवस की बधाईयां दीं।

जिलाधिकारी द्वारा नियति सिंह, अर्चना सिंह व दिव्यांशु पोद्दार को मतदान का अधिकार मतकार्ड दिया गया। वरिष्ठ मतदाताओं, ट्रांसजेंडर व दिव्यांगजन जिन्होंने लोगों को मतदान हेतु लगातार प्रेरित किया को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मतदाता जागरुकता हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम आर्य महिला इंटर कॉलेज की बच्चियों द्वारा "वोट पर्व मेले में मतदान हम करेंगे", जगतपुर पीजी कालेज की छात्राओं द्वारा "मैं भारत हूं" तथा जागरूकता नृत्य कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज की बच्चियों द्वारा "गुईया चलो छैया चुनाव करूं" प्रस्तुत किया गया। आर्य महिला इंटर कॉलेज की विद्यार्थियों को फेस पेंटिंग के लिए भी सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में आर्य महिला इंटर कॉलेज की बच्चियों को, द्वितीय स्थान हरिश्चन्द्र इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान जगतपुर कॉलेज की बच्चियों को दिया गया। मेंहदी प्रतियोगिता में जगतपुर कॉलेज की बच्चियों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में पीएम श्री बालिका इंटर कॉलेज की बच्चियों को प्रथम स्थान का प्रमाणपत्र देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मतदान हेतु हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, डीसी एनआरएलएम पवन कुमार, एसीएम, डीआईओएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, स्वीप आइकन नीलू मिश्रा समेत निर्वाचन से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.