पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन, विसर्जन में दिखा लोक संस्कृति का रंग
पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में हिंदू पुत्र पूजक समिति द्वारा सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया। पूजा-अर्चना के बाद सरस्वती माता की विदाई श्रद्धा और उल्लास के साथ की गई। इस अवसर पर डीजे की धुनों पर युवाओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और उत्सवपूर्ण बन गया।
विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और “जय सरस्वती माता” के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से शिक्षा, ज्ञान और सद्बुद्धि की कामना की।
इसी क्रम में पर्वत ग्राम में ग्रामवासियों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। सड़क की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए पंचायत प्रत्याशी मुकेश पटेल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विकास और समाज सुधार के लिए नारे लगाए। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा—“शिक्षा को बढ़ाना है, शराब को हटाना है।” साथ ही समाज सेवा के उद्देश्य से गांव में एक एंबुलेंस लाने की मांग भी रखी गई, ताकि आपातकालीन स्थिति में लोगों को समय पर सहायता मिल सके।इस कार्यक्रम में विकास पटेल, अक्षय पटेल, गोविंद पटेल, रोहित पटेल, अशोक पटेल, सिमरन, सुमन, तारा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सामाजिक एकता, शिक्षा और विकास का संदेश दिया।
Leave Comments
Login to leave a comment.