हनुमान मंदिर की प्राचीन प्रतिमा खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश; पुलिस ने संभाली स्थिति, नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन
ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव के हिनौती मौजा स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार रात अराजक तत्वों द्वारा मंदिर के बाहर स्थापित हनुमान जी की प्राचीन प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र होकर आक्रोश व्यक्त करने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। थानाध्यक्ष के निर्देश पर ग्रामीणों की मदद से खंडित प्रतिमा को उठाकर मंदिर परिसर में सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया।
थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी, जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। अराजक तत्वों ने प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ मंदिर परिसर में बने पुजारी के बंद कमरे पर भी पत्थर फेंके, जिससे स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। घटना की ग्रामीणों ने कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना के समय ग्राम प्रधान राजन सिंह, राजू पांडेय, पताली सिंह, गोपाल गुप्ता, शशिकांत सिंह, मुन्ना दुबे, छोटू सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस सतर्क निगरानी बनाए हुए है।
Leave Comments
Login to leave a comment.