रिक्शा चालकों को कंबल व टोपी वितरण कार्यक्रम आयोजित
ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल चंदौली
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय । के राम लक्ष्मी पैलेस में ठंड को देखते हुए रिक्शा चालकों के लिए कंबल एवं टोपी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विक्की जुनेजा, आशीष जायसवाल एवं पप्पू गुप्ता के तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल रहे। उन्होंने रिक्शा चालकों को कंबल व टोपी वितरित करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में मेहनतकश वर्ग की मदद करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजन जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ सामाजिक एकता को भी मजबूत करते हैं।
आयोजकों ने कहा कि रिक्शा चालक दिन-रात मेहनत कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, ऐसे में ठंड से बचाव के लिए यह छोटा सा प्रयास किया गया है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में रिक्शा चालक उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजकों के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
Leave Comments
Login to leave a comment.