Breaking News
Kashi Ki Aawaz | मुगलसराय में सरकारी दुकान से 76 बोरी खाद्यान्न चोरी ढाई लाख का नुकसान, पुलिस गश्त के बावजूद चोर फरार
चंदौली

मुगलसराय में सरकारी दुकान से 76 बोरी खाद्यान्न चोरी ढाई लाख का नुकसान, पुलिस गश्त के बावजूद चोर फरार

मुगलसराय में सरकारी दुकान से 76 बोरी खाद्यान्न चोरी

ढाई लाख का नुकसान, पुलिस गश्त के बावजूद चोर फरार

ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल चंदौली 

मुगलसराय के नियामताबाद कोतवाली क्षेत्र के पटनवा गांव में चोरों ने एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से 76 बोरी खाद्यान्न चोरी कर लिया। इस घटना में करीब ढाई लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

यह वारदात देर रात लगभग 3 बजे हुई। पुलिस गश्त पर निकले औद्योगिक नगर चौकी प्रभारी संजय सिंह ने अन्नपूर्णा भवन की ओर से एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन को निकलते देखा। संदेह होने पर उन्होंने वाहन का पीछा किया।

पुलिस की हाई स्पीड बाइक के बावजूद, घने कोहरे का फायदा उठाकर चोर फरार होने में सफल रहे।

कुछ देर बाद जब पुलिस अन्नपूर्णा भवन वापस लौटी, तो दुकान का ताला टूटा हुआ, शटर खुला और जमीन पर चावल बिखरा पड़ा मिला। तत्काल इसकी सूचना कोटेदार रूना देवी को दी गई, जिसके बाद ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए।

कोटेदार रूना देवी के अनुसार, दुकान से कुल 76 बोरी खाद्यान्न चोरी हुआ है, जिसमें 52 बोरी चावल और 24 बोरी गेहूं शामिल हैं। मंगलवार सुबह आपूर्ति निरीक्षक राजीव गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

आपूर्ति निरीक्षक राजीव गुप्ता ने बताया कि कोटेदार की सूचना के आधार पर खाद्यान्न चोरी की पुष्टि हुई है और पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है। वहीं, चौकी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि संदिग्ध मैजिक का पीछा किया गया था, लेकिन कोहरे के कारण वाहन पकड़ा नहीं जा सका।

चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में नाराजगी है। उनका कहना है कि गश्त बढ़ाए जाने के बावजूद चोरी की वारदातें नहीं रुक रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.