Breaking News
Kashi Ki Aawaz | अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता, 30.5 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
चंदौली

अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता, 30.5 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता, 30.5 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अलीनगर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक महिन्द्रा XUV500 वाहन से 30.500 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अरुण कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झारखंड से वाराणसी की ओर अवैध गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर 23 जनवरी 2026 को थाना अलीनगर पुलिस टीम ने पचफेड़वा रिंग रोड पुल के पास चेकिंग के दौरान एक महिन्द्रा XUV500 (वाहन संख्या OD 02 C 3655) को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन की पिछली सीट के नीचे बने रैक से 31 बंडलों में रखा गया 30.500 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गोविन्द कुमार सिंह पुत्र श्रीनिवास सिंह, निवासी सतवाहिनी रोड नं. 01, गम्हरिया सेराय केला खरसाँव, थाना आदित्यपुर, जनपद सरायकेला खरसाँव (झारखंड), उम्र करीब 26 वर्ष हिमांशु पुत्र हरिशंकर ठाकुर, निवासी डीटी 1943 पंचवटी फील्ड, थाना धुरवा, जनपद रांची (झारखंड), उम्र करीब 24 वर्ष पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे गांजा जमशेदपुर–रांची से वाराणसी बेचने के लिए ले जा रहे थे। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि तस्करी के लिए वाहन की नंबर प्लेट बदलकर फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग किया जा रहा था। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर में मु.अ.सं. 48/2026 अंतर्गत धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट एवं 318(4)/319(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।बरामदगी में शामिल पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, थाना अलीनगर
उपनिरीक्षक धुरेन्द्र प्रसाद, थाना अलीनगर उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव, चौकी प्रभारी अलूमील हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत यादव, थाना अलीनगर पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.